घायलों में 5 लोग रिश्तेदार, चश्मदीद बोली- "मेरे सामने ही बहन मलबे में दब गई, अल्लाह का शुक्र है- जान बच गई

तिरुपति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकी थी। भोपाल के आरिफ नगर, जेल रोड और अहीर मोहल्ला में रहने वाले लोग भी इस ट्रेन से उतरे थे। यह लोग आपस में रिश्तेदार हैं जो हैदराबाद में एक कार्यक्रम से भाग लेकर हंसी-खुशी लौटे थे। इनमें से 5 लोग भोपाल स्टेशन पर रैंप गिरने से हादसे का शिकार हो गए।


अपनी आंखों के आंसू पोछते हुए आसिमा बताती हैं- 'हम 28 लोग हैदराबाद से लौटे थे। हमारा रिजर्वेशनट्रेन के एस 1, एस 3 और एस 6 बोगी में था। ट्रेन से उतरने के बाद हम सब एक जगह इकट्‌ठा हुए और रैंप से चढ़कर एफओबी में पहुंचना चाहते थे, मेरी बहन मरियम मुझसे कुछ कदम आगे चल रही थी। अचानक तेज आवाज आई। इससे पहले हम कुछ समझ पाते मरियम पुल के रैंप के आगे का हिस्सा नीचे गिर गया।'


आसिमा बताती हैं- 'मरियम उस मलबे में दब गई थी। उसके साथ नाजिया, समीमुर्रहमान, खालिद और अयान भी गिरकर घायल हो गए। हमने सामान फेंका और एक-दूसरे को खोजने लगे। जैसे-तैसे सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अल्लाह का लाख-लाख शुक्र हैं कि सब बच गए।


Popular posts
भोपाल में एक आईएएस अफसर और 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 3 विदेशी; इंदौर में संक्रमण के सबसे ज्यादा 89 केस
भोपाल की कंपनी ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट, ढाई घंटे में जांच; आईसीएमआर की मान्यता वाली देश की दूसरी कंपनी
बीयू के प्रोफेसर करेंगे छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग; लॉकडाउन खुलने के निर्देश के बाद 24 से विवि शुरू करेगा परीक्षाएं
कल दुर्गा नवरात्रि पर अपने पहले अस्थाई घर में विराजमान होंगे रामलला; सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
लोगों ने खुद ही अनुशासन का पालन किया, मास्क पहने और दूरी बनाई, योगी की बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई