लखनऊ से आदित्य तिवारी और वाराणसी से अमित मुखर्जी. उत्तर प्रदेश देशभर में 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के दूसरे दिन खुद ही अनुशासित नजर आया। दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने खुद ही एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन करता नहीं दिखा तो दुकानदार उसे सामान नहीं दे रहे हैं। बाहर निकलने वाले ज्यातादर लोग मास्क लगाए नजर आए।
लखनऊ: सीएम की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग
लखनऊ में गुरुवार सुबह लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन, दूध, व दवाएं खरीदीं। रोड पर सन्नाटा रहा। पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दे रही है, जिन्हें कोई इमरजेंसी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीनियर अधिकारियों की बैठक की। इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। योगी खुद अफसरों को दूर-दूर बैठने के लिए निर्देशित करते नजर आए। एक-एक मीटर की दूरी पर अफसरों की कुर्सियां लगाई गई थीं।
गौतमबुद्धनगर: दुकानदारों ने मार्किंग की, लोगों ने नियमों पालन किया
कोरोना से लड़ाई के लिए गाजियाबाद लॉकडाउन का पालन कर रहा है। सुबह सेक्टर-19 में लोग अपने-अपने घरों से दूध, फल, सब्जी लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे। व्यापारियों ने दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की थी। दुकानों पर भी जो ग्राहक पहुंचे उन्होंने भी नियमों का पालन किया।