तकनीकी शिक्षण संस्थानों के फैकल्टी मेंबर के लिए विशेष ट्रेनिंग होगी

 देशभर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के फैकल्टी मेंबर को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर अपडेट किया जाएगा। इसके लिए विशेष मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने यह इनिशिएटिव लिया है। इसके तहत जनवरी 2020 में जो विशेष मॉड्यूल में एफडीपी की शुरुआत होगी। इसमें एक मॉड्यूल लेंग्वेज प्रोसेसिंग और आईसीटी टूल्स फॉर टीचिंग लर्निंग प्रोसेस एंड इंस्टीट्यूट्स शामिल किया गया है। इसकी जिम्मेदारी एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों को दी गई है।


प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 50-50 सीट निर्धारित की गई हैं। इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फैकल्टी मेंबर को मौका दिया जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि इस ट्रेनिंग का फायदा फैकल्टी मेंबर के साथ-साथ संस्थानों के छात्रों को भी मिलेगा। नेशनल नॉलेज नेटवर्क के तहत इनका आयोजन हो रहा है।


40 घंटे की रहेगी ट्रेनिंग
इन मॉड्यूल में ट्रेनिंग 40 घंटे की रहेगी। इसमें फैकल्टी मेंबर्स को थ्योरी, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, डिजाइन ओरिएंटेशन, समस्याओं के समाधान संबंधी गतिविधियां, केस स्टडी और क्विज का आयोजन होगा। दोनों ही मॉड्यूल के हिसाब से कंटेंट भी तय कर दिया गया है। लेंग्वेज प्रोसेसिंग में मशीन ट्रांसलेशन, सम प्रोडक्ट अल्गोरिथम पर चर्चा होगी।